• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थाना कोन व थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम की गौ तस्करों से हुई पुलिस _मुठभेड़ में एक घायल सहित कुल 05 नफर गौ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 39 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस किया बरामद_

थाना कोन व थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम की गौ तस्करों से हुई पुलिस _मुठभेड़ में एक घायल सहित कुल 05 नफर गौ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 39 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस किया बरामद_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

आज दिनांक 02.04.2025 की रात्रि को समय करीब 02.30 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंश को थाना कोन अन्तर्गत चकरिया बॉर्डर के पास जंगल के रास्ते से सोमा पहाड़ी, रामपुर बरकोनिया होते हुए बिहार/झारखण्ड में बेचने हेतु गोवंश ले जा रहे है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोन व थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया मय पुलिस बल द्वारा तस्करों की घेराबंदी की गई जिसपर पुलिस से घिरता हुआ देखकर 05 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ मेंजवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें अभियुक्त कुर्बान अली पुत्र स्व0 मो0 खलील निवासी पनौरा थाना माँची जनपद सोनभद्र के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको इलाज हेतु सीएचसी कोन भिजवाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया । मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 39 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-67/2025 धारा 109 बीएनएस व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व मु0अ0सं0-68/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–

1.कुर्बान अली पुत्र स्व0 मो0 खलील निवासी पनौरा थाना माँची जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 50 वर्ष ।

2.रामाधार पुत्र सालिक अगरिया निवासी सोहदार थाना माँची जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।

3.राजदेव पुत्र स्व0 रामकेश्वर निवासी सोहदार थाना माँची जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।

4.वीरभान पुत्र भोला निवासी सोहदार थाना माँची जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 36 वर्ष।

5.मुन्ना अगरिया पुत्र भोला अगरिया निवासी सोहदार थाना माँची जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।

 

बरामदगी का विवरण-

39 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।

 

पुलिस टीम का विवरण-

1.प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता थाना कोन जनपद सोनभद्र मय हमराह ।

2.थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया कमलनयन दूबे थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र मय हमराह।

3.चौकी प्रभारी बागेसोती वंश नारायण राय थाना कोन जनपद सोनभद्र मय हमराह।

4.चौकी प्रभारी चकरिया मनोज कुमार सिंह थाना कोन जनपद सोनभद्र मय हमराह ।

5.चौकी प्रभारी पोखरिया राहुल पाण्डेय थाना कोन जनपद सोनभद्र मय हमराह।

6.चौकी प्रभारी चॉचीकला हवलदार पाल, थाना कोन, जनपद सोनभद्र मय हमराह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .