
लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो आरोपी भागे
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247होम
मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो
मिर्जापुर। मड़िहान के राजापुर ढेकवाह जंगल के पास शुक्रवार की भोर में पुलिस ने मुठभेड़ में लूट के आरोपी देवराज यादव निवासी ग्राम ददरा राजगढ़ को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी बबलू यादव उर्फ अजय यादव और मनोज कुमार निवासी ग्राम ददरा थाना राजगढ़ अंधेरे का फायद उठाकर भाग गए। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज देवी 26 जुलाई की सुबह राजगढ़ स्थित इंडियन बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर दोपहर डेढ़ बजे अपने गांव के सामने ऑटो से उतरकर पैदल घर जा रहीं थीं। घर से सौ मीटर पहले बाइक सवार तीन बदमाश हाथ से बैग छीनकर भाग गए। मामले की छानबीन में मड़िहान पुलिस जुटी थी। सूचना मिली कि लूट में शामिल तीनों बदमाश राजापुर ढेकवाह जंगल के पास हैं। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश देवराज यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई। दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सीओ मुरेंद्र पाल ने बताया कि लूट मामले में एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। देवराज पर मड़िहान थाने में सात मुकदमें दर्ज हैं।