• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
10 दिन से ट्रांसफार्मर खराब नवरात्र मेला में रामलीला का मंचन हो रहा है चोर उचक्के का भय राहगीर हो रहे हैं

10 दिन से ट्रांसफार्मर खराब नवरात्र मेला में रामलीला का मंचन हो रहा है चोर उचक्के का भय राहगीर हो रहे हैं


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बावजूद सहायक अभियंता व अवर अभियंता कर रहे हैं मनमानी

 

मीरजापुर कोन विकासखंड के चील्ह पुरजागिर पावर हाउस के अंतर्गत गडगेरी गांव में विगत 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है वही इस नवरात्र के अवसर पर रामलीला का मंचन हो रहा है ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव उर्फ चंदू ने बताया कि विकासखंड कोन के चील्ह/पुरजागिर पावरहाउस के अन्तर्गत ग्राम गड़गेड़ी में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 10 दिनों से जला हुआ है जबकि गांव में प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का मंचन का कार्यक्रम हो रहा है जिसे देखने गांव के ग्रामीण , महिलाएं व बच्चे सभी रामलीला मैदान पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रामलीला का मंचन देखते हैं ऐसे में गांव में ट्रांसफार्मर के जलने से अंधेरा मे आने-जाने में महिलाओं बच्चों को काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है चोर उचक्के का डर बना रहता है ऐसी स्थिति को देखते हुए ग्राम प्रधान चन्द्र शेखर शेखर यादव चंदू ने फतहां स्थित अधिशासी अभियंता प्रथम से मिलकर लिखित रूप से ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल ट्रांसफार्मर लगवानें का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया । जबकि उनके द्वारा जे ई से पी आर नंबर मांगने पर बताया गया कि हमने ग्रुप में भेज दिया है एसडीओ का कहना है कि ग्रुप में बहुत मैसेज आते हैं कैसे देख पाना संभव है ऐसी स्थिति में वह अलग से पी आर नंबर भेजें जिससे कि ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा सके ।अधिकारियों द्वारा एक दूसरे पर हिलाहवली हवाली मनमानी करने की वजह से ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लग पा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान व आक्रोषित और ग्रामीणो का कहना है जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो अधिशासी अभियंता का घेराव किया जाएगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .