• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
सड़क की पटरी बहने से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

सड़क की पटरी बहने से बढ़ी दुर्घटना की आशंका


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

स्थानीय कस्बे के लिलासी मोड़ के पास हनुमान मंदिर के सामने स्थित तालाब के दूसरे हिस्से की पटरी बारिश में बह जाने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। हर घर नल योजना के तहत यहां पाइप लगाकर मिट्टी से ढक कर छोड़ दिया गया था, लेकिन बरसात में यहां मिट्टी बहने से सड़क के नीचे का भी काफी हिस्सा कट गया है।ग्रामीण जयप्रकाश, रामदेव, रंजीत, महेंद्र, जितेंद्र, आशीष ने लोक निर्माण विभाग से सड़क के मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी विभाग को सड़क के कटने की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। पटरी ऐसी कटी हुई है कि लोगों को इसका पता भी नहीं चलेगा और दुर्घटना घट जाएगी। बारिश के कारण सड़क के नीचे का भी हिस्सा धीरे-धीरे कटता जा रहा है। ऐसे में सड़क पूरी तरह से कट सकती है। इसी आशंका को लेकर ग्रामीणों ने जल्द सड़क की पटरी की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं होती है तो हादसे के साथ ही आवागमन भी ठप हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .