• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
भागते समय खनन अधिकारी के वाहन से टकराया युवक

भागते समय खनन अधिकारी के वाहन से टकराया युवक


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत लोढ़ी में खनन बैरियर के पास मंगलवार को खान अधिकारी के वाहन से टकराकर एक युवक घायल हो गया। उसके सिर व कमर में गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।ट्रक मालिकों ने युवक को जान बूझकर वाहन से कुचलने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने कहना है कि युवक भागने के दौरान वाहन से टकराकर गया। युवक पर केस दर्ज कर लिया गया है।खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह मंगलवार को वाहनों की जांच कर रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान दशरथ सिंह नाम का युवक वहां पहुंचा। इसी बीच अचानक खान अधिकारी की सरकारी कार की चपेट में आने से जख्मी हो गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ट्रक मालिक अस्पताल पहुंचे।

इस संबंध में एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि युवक अवैध रूप से खनिज लदे ओवरलोड व बिना परमिट के वाहनों को पास कराने का काम करता है। उसके विरुद्ध रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। खनन बैरियर पर रुटीन जांच के दौरान खान अधिकारी को देखकर युवक वहां से भागने लगा। इस दौरान वह अधिकारी के वाहन से टकराकर जख्मी हो गया। उनकी तहरीर पर युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .