• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जिलाधिकारी ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा डाला नगर पंचायत में प्रदूषण एवं दुर्गन्ध फैलाये जाने की शिकायतों के दृष्टिगत अधिकारियों अल्ट्राटेक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा डाला नगर पंचायत में प्रदूषण एवं दुर्गन्ध फैलाये जाने की शिकायतों के दृष्टिगत अधिकारियों अल्ट्राटेक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

*डाला नगर पंचायत में अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा सी0एस0आर0 मद से विकास व सौन्दर्यीकरण के कराये जाये कार्य-जिलाधिकारी*

*अल्ट्राटेक फैक्ट्री में कूड़ा ढोने वाले वाहनों को पूरी तरह से ढककर किया जाये परिवहन-जिलाधिकारी*

*परिवहन के दौरान यदि सड़कों पर कूड़ा गिरा हुआ पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी*

———————————————–

जिलाधिकारी श्री बी0एन0सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के जन सुनवाई कक्ष में नगर पंचायत डाला में अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण व दुर्गन्ध फैलाये जाने के सम्बन्ध में नगर पंचायत वासियों व वार्ड मेम्बर वार्ड द्वारा की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डाला, ओबरा, रेनुकूट व अल्ट्राटेक फैक्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अल्ट्राटेक फैक्ट्री के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र मंे प्रदूषण व दुर्गन्ध पर रोक लगाने हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जाये, कूड़ा ढोने वाले वाहनों पर परिवहन करते समय कूड़े को ढककर ही परिवहन सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाये और कवर्ड वाहनों के माध्यम से ही बेस्ट प्लास्टिक मंगायी जाये, अधिशासी अधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा प्लास्टिक जलाये जाने की प्रक्रिया का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाये और दुर्गन्ध को रोकने हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जाये, सड़क पर किसी भी दशा में बेस्ट प्लास्टिक न मिलें, इस दौरान जिलाधिकारी ने अल्ट्राटेक के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि डाला नगर पंचायत क्षेत्र में सी0एस0आर0 मद से विकास के कार्य भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में आर0के0 सिंह क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अधिकारी डाला श्री अमित कुमार सरोज, श्री मधु सूदन जायसवाल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा, श्री प्रसम जैन कामर्शियल हेड अल्ट्राटेक, श्री संजीव राजपुत एच0आर0 हेड, बन्ने सिंह प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .