
शिवलिंग और त्रिशूल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247भावां। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैकरी स्थित मंदिर से शिवलिंग और त्रिशूल चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से शिवलिंग और त्रिशूल बरामद हुआ है।रैकरी स्थित शिव मंदिर से सोमवार की रात शिवलिंग और पीतल का त्रिशूल चोरी हो गया था। मंगलवार को सुबह लोग पूजा करने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई थी। मंदिर में एक साल के भी चोरी की यह दूसरी घटना है। पिछले वर्ष चोरों ने सफेद पत्थर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था।इसके बाद काले पत्थर का शिवलिंग स्थापित किया गया। गांव के अरविंद राणा ने राजगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि चोरी के आरोपी कलवारी ददरा पहाड़ी मार्ग से मड़िहान थाना क्षेत्र के गोरथरा गांव निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से शिवलिंग और त्रिशूल भी बरामद कर लिया गया है।