• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित फरार चल रहे एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित फरार चल रहे एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में आज दिनांक 04.07.2025 को समय लगभग 13.20 बजे थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 137(2), 64(1), 87 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित एक नफर अभियुक्त तरूण माली पुत्र स्व0 आनन्द प्रकाश निवासी सुभाष नगर जिला पाली राजस्थान हालपता शहीद भगत सिंह कांलोनी जिला पाली राजस्थान को रेलवे स्टेशन विण्ढ़मगंज के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम–

01. प्र0नि0 शेषनाथ पाल थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र।

02. उ0नि0 मो0 शाहिद खाँ थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र।

03. हे0का0 नन्द किशोर यादव थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .