
थाना बीजपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के नाम दर्ज एक होण्डा एक्टिवा, पल्सर मोटरसाइकिल व एक कार (अनुमानित कीमत 05 लाख 39 हजार रुपये) की चल सम्पत्ति को किया गया कुर्क
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) की कार्यवाही करने के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल निर्देशन/ नेतृत्व में थाना विण्ढ़मगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त केशव किशोर उर्फ कौशल कुमार पुत्र स्व0 बलराम साहनी निवासी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र द्वारा अवैध तरीके से अर्जित चल सम्पत्ति1. होण्डा एक्टिवा संख्या-UP 64 AB 8879, पल्सर मोटरसाइकिल संख्या-UP 64 AD 2198 पल्सर तथा टाटा टियागो कार संख्या-UP 64 AN 0568, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख 39 हजार रुपये जिसको श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र के आदेशानुक्रम में आज दिनांक 18.07.2025 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा कुर्क किया गया।