
अफजलगढ़ सहकारी गन्ना समिति के प्रांगण में सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
-मेले में कुल 44 शिकायते प्राप्त 10 का निस्तारण
-समिति के नये सदस्य बनने पर दिया जोर
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
बिजनौर। अफजलगढ़ सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, परिषद के प्रांगण कैम्पस में समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेला का आयोजन किया गया जिसमें कृषको की सुविधा के लिए 08 काउन्टर एवं 01 अतिरिक्त काउन्टर कुल 09 काउन्टर स्थापित कर कृषको की आपत्तिया/शिकायतो को प्राप्त किया गया उक्त मेले में कुल 44 कृषको की आपत्तियां / शिकायते प्राप्त हुई है जिसमें से 10 आपत्तियों / शिकायतों को निस्तारित कर दिया गया शेष 34 शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा। अवशेष शिकायतों का शीघ्र गुणवत्ता पूर्वक नियमानुसार निस्तारण करने कराने के लिए सचिव साहब सिंह सत्यार्थी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विश्वामित्र पाठक द्वारा सभी सर्किल गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उपस्थित कृषको को वर्तमान में गन्ना प्रजाति co-0238 पर गन्ने का लाल सड़न (रैड रॉट-कैसंर) के वचाव / सावधानी तथा चरणबद्ध विस्थापन अभियान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पाठक एवं सचिव सत्यार्थी द्वारा उपस्थित कृषक बन्दुओं को दी गयी साथ ही गन्ने की नयी स्वीकृत प्रजाति colk-14201.cos 13235, CO-0118, CO-15023 बुवाई करने तथा कृषको को ट्राइकोकडूमा को शत-प्रतिशत बुवाई के समय कल्चर तैयार कर प्रयोग करने की सलाह अपील की गयी साथ ही वर्तमान समय में उकढा रोग (wilt) के लिए खेत की तैयारी के समय बोरेक्स व जिंक सल्फेट के प्रयोग करने के लिए बताया गया ।
सचिव साहब सिंह सत्यार्थी द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि समिति के नये सदस्य बनने की एवं उपज बढोत्तरी की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित है अगर कोई किसान समिति का नया सदस्य बनना चाहते है तो वह निर्धारित तक अपने वांछित अभिलेख कार्यालय में जमा कर समिति के नये सदस्य बन सकते है एवं जिन कृषको के पास गन्ने की पैदावार निर्धारित औसत पैदावार से अधिक पैदावार है तो वह भी अपना प्रार्थना पत्र निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा कर निर्धारित शुल्क की रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री विश्वामित्र पाठक द्वारा कृषको से पुनः अपील की है कि अगर किसी कृषक भाई को अपने सटटे के सम्बंध में कोई आपत्ति हो तो वह अपना लिखित प्रार्थना पत्र समिति/परिषद में चल रहे समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले (दिनांक 11.09.2024 से 20.09.2024 तक अवकाश के दिनों को छोडकर) मे अपने सम्बन्धित सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक को उपलब्ध करा दें तथा जिन कृषक भाईयों ने अभी तक अपना ऑन लाईन घोषणा पत्र नही भरा है वह भी अपना ऑन लाईन घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से भर दें, घोषण पत्र न भरने की दशा में पेराई सत्र के दौरान सट्टा संचालित नही हो पायेगा जिसके लिए सम्बन्धित कृषक स्वंय जिम्मेदार होगें। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री विश्वामित्र पाठक एवं सचिव साहब सिंह सत्यार्थी तथा सकैडो कृषकों के साथ-साथ समस्त सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक एवं समस्त समिति कर्मचाारी मौजूद रहें।