
एम.आर.पाशा ने एसडीएम मांगेराम चौहान के प्रमोशन पर जताया हर्ष
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
विदाई समारोह में शॉल और भागवत गीता देकर किया सम्मानित
एसडीएम ने की एम ॰आर॰ पाशा की सराहना
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर। नगीना एसडीएम मांगेराम चौहान का बिजनौर से डिप्टी कलेक्टर आवास लखनऊ के पद पर प्रमोशन पाकर स्थानांतरित होने पर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने अपने साथियों के साथ बधाई देकर विदा किया। इस मौके पर
एसडीएम को भागवत गीता,स्मृति चिन्ह मां शेरावाली की मूर्ति व शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्त भेंट कर सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा के नेतृत्व में पदाधिकारी,कार्यकर्ता डबाकरा हाल में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में एम आर पाशा व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम ने एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान को भगवत गीता,स्मृति सिंह मां शेरावाली मूर्ति व शाल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। विदाई समारोह में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एसडीएम का फूल माला पहनाकर विदाई दी।
राविए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि जब से एसडीएम जनपद बिजनौर में आए तभी से दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा,गरीब लोगों के प्रति कुशल कार्य किया।
डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान ने कहा कि एम आर पाशा दिव्यांग होने के बाबजूद भी बहुत अच्छा सराहनीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तित्व समाज में बहुत कम मिलते हैं। हम इनके कार्य की प्रशंसा करते है। हम इनसे आशा करते हैं कि दिव्यांग,वृद्ध,विधवा,गरीब वर्गों के प्रति ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर मास्टर शाकिर,नदीम अहमद, सुशील कुमार, नकुल कुमार,मास्टर शहजाद गोविन्दपुर,इकराम ठेकेदार,मन्सूर अली,अतीक अहमद,भारत सिंह,शमशेर, फिरोज आलम आदि मौजूद रहे।