
थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्ज़ापुर,थाना फतेहपुर एवम कोतवाली नगर से
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
सहारनपुर
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बडी कार्रवाई,नाबालिग लड़की भगा ले जाकर उसके साथ रेप करने वाला वांछित युवक गिरफतार,एक शातिर वारंटी भी पकड़ा
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी लगातार कामयाबी की और,,20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ नशा तस्कर गिरफतार
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने पकड़े दो शातिर वारंटी,भेजा जेल
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हालते ही अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल का रास्ता दिखाने वाले इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र रामस्वरूप अहवार निवासी मध्य प्रदेश को भरत सिंह चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।इस मामले में पोक्सो एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई।और यही नही *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी अब्दुल्ला पुत्र तासीन निवासी वर्धमान कालोनी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार एवम भूपेश शर्मा ने अपनी सहयोगी पुलिस टीम के सहयोग से एक नशा तस्कर आसिफ पुत्र नसीम उर्फ घोटू निवासी रायपुर को चेकिंग के दौरान रायपुर बिजली घर की और जाने वाले रास्ते स्थित पुल के पास से 20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।इसकी थाना मिर्जापुर पुलिस को भी काफी समय से तलाश थी,जिसे आज पुलिस टीम ने धर दबोचा।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अतिश पुत्र एनके धीमान निवासी कस्बा छुटमलपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोनसन कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों बबलू पुत्र रूपपाल एवम गौरव पुत्र राजकुमार दोनों ही निवासी किशनपुरा नाला पटरी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।