
मिर्जापुर के भुजवा चौकी स्थित चर्च के फादर गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0- 208/2025 धर्मपरिवर्तन का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें थाना विन्ध्याचलपुलिस द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्यायाल/जेल भेजा गया था । आज दिनांक 22.07.2025 को विवेचना के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विजय निवासी लोहदी कलां भुजवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार उपरोक्त मूल रूप से केरला का रहने वाला है तथा एक ट्रस्ट का ट्रस्टी व अपने आप कोफादर बताता है । पीड़ित द्वारा बताया गया है कि उनको तथा उनके दोनों बेटो व पत्नी को धन, नौकरी व शारीरिक स्वास्थ का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया था । इसी आधार पर अग्रिम विवेचना की जा रही है तथा साक्ष्य संकलन किया जा
रहा है