
सराहनीय कार्य, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया ।
*अभियुक्त का नाम व पता*
आसू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र जीफा उर्फ जरीफ नि0 नूर मस्जिद के पास , दरोगा की कोठी खालापार थाना खालापार जिला मु0नगर
*गिरफ्तार का दिनांक व समय*
16.07.2024 समय 23.30 बजे
*गिरफ्तारी का स्थान*
अभियुक्त का घर दरोगा की कोठी खालापार
*वाद का विवरण*
वाद सं0 902/ 2015 अ0सं0 134/15 धारा 147/149/307/302 भादवि चा0 थाना कोतवाली मु0नगर
*बरामदगी का विवरण*
निल
*गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम*
उ0नि0 श्री रामवीर सिंह (चौकी प्रभारी खालापार)
है0का0 511 मनोज कुमार
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना खालापार*
*मु0नगर*