
सोनभद्र:सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान स्थानांतरित का कार्ड धारकों ने किया विरोध , दुकान यथावत स्थान की मांग
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
डाला (सोनभद्र)– ग्राम कोटा के टोला अहिराडेरा में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की जानकारी मिलते ही कार्ड धारकों ने विरोध प्रदर्शन कर दुकान को यथावत रखने मांग किया।
गौरतलब हो कि कोटा के अहिराडेरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संख्या 20700111दुकानदार मेराज अहमद के नाम से संचालित है जिसमें कुल पात्र गृहस्थी कार्ड की संख्या लगभग 822 अंत्योदय कार्ड लगभग 74 है ।
अहिराडेरा से सरकारी दुकान के कार्ड धारकों को दो भाग कर दुकान को अबाड़ी और गुरमुरा में स्थानांतरित की सूचना से कार्ड धारकों में रोश व्याप्त हो गया । जिसका विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए संचालित किया जा रहे स्थान पर ही दुकान को यथावत बनाएं रखने की मांग करने लगे।
वहीं गुरमुरा रानीताली गौराही, अहिराडेरा, चुंडापहरी,खरछनवा, भवानी कटरिया के कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी से पुराने जगह पर दुकान संचालित करने की मांग की गई ।
वहीं भोला, शिवकुमारी, शांति देवी, सुमित्रा देवी, प्रभावती देवी, मुनिया देवी, मानती देवी, दसमसिया देवी, पार्वती देवी, दशोदा, फुल मतिया, गुलाबी देवी, बसंती देवी, राधा देवी, लालती देवी आदि सैकड़ों लोगों ने कहा कि हम लोग खुद ही पांच से आठ किलोमीटर दूर से राशन लेने आते हैं हम लोगों को अहिराडेरा में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान पर आने-जाने में सहूलियत होता है और अबाडी हमारे यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर है और आने जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा इसलिए जिलाधिकारी एवं रशद विभाग के अधिकारी से यह मांग करते हैं कि जो दुकान जहा से संचालित होता था उसको वहीं से संचालित किया जाए। ताकि हम सभी को इससे सहूलियत मिल सकें जबकि टोला अबाड़ी के मात्र लगभग तीस कार्ड धारक हैं उतने लोगों के लिए करीब पौने आठ सौ लोगों को परेशान किया जायेगा। जिसका हम सभी घोर निंदा करते हैं राम किशुन ने बताया कि अगर यहां से अबाड़ी दुकान चली जाएगी तो हम लोगों बड़ी परेशानी होगी और दिनभर लग जायेगा गल्ला उठाने में भी दिन भर कोई काम नहीं कर पायेंगे हम मजदूरी करते हैं और काम पर भी नहीं जा सकेंगे।
कलावती ने बताया कि हमारे छोटे छोटे बच्चे है जिसको छोड़कर 20 किलोमीटर दूर गल्ला लेने नहीं जा सकेंगे और अबाड़ी जाने के लिए कोई साधन भी नहीं मिलता है घर से कुछ किलोमीटर दूरी पर दुकान है समय निकालकर पैदल आ कर गल्ला लें जातें हैं उतना दूर कैसे जायेंगे।
नंदलाल ने कहा कि नजदीक में दुकान है तो हम मजदूरी करने चले जाते हैं परिवार भी किसी साथ लेकर गल्ला उठा ले जाती है अगर अबाड़ी दुकान चला गया तो हमको एक दिन मजदूरी छोड़कर गल्ला उठाने के लिए 20 किलोमीटर जाना पड़ेगा। जिससे समस्या बढ़ जायेगा ।
रामअवतार ने बताया कि एक तो अबाड़ी में तो मोबाइल का नेटवर्क नहीं है वहां गल्ला छुड़ाने जाएंगे तो वहां आने जाने में समय भी लगेगा और मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से जरूरी कार्य को लेकर संपर्क टूट जाने से अन्य कार्य भी बाधित हो जाएगा हम सभी कार्ड धारक दुकान स्थानांतरित होने का घोर विरोध करते हैं हम सभी कार्ड धारक जिलाधिकारी से अनुरोध करते हैं कि समस्या को ध्यान में रखते हुए दुकान स्थानांतरित नहीं किया जाए।