• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
दो साल बाद जुलाई में खूब हुई बारिश, फिर भी नहीं पूरा हो सका कोटा

दो साल बाद जुलाई में खूब हुई बारिश, फिर भी नहीं पूरा हो सका कोटा


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

सोनभद्र। करीब दो सालों बाद इस बार जुलाई में अच्छी बारिश हुई है। जुलाई में तय कोटे की करीब 87 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले वर्ष 2023 और 24 में जुलाई में बारिश का आंकड़ा बमुश्किल 50 फीसदी तक पहुंच पाया था। इस बार हुई भरपूर बारिश का असर जिले के बांध, बंधियों और तालाबों पर भी दिख रहा है। पहले अगस्त, सितंबर में भरने वाले जलाशय अबकी जुलाई में ही लबालब हो चुके हैं।यूपी में मानसून की दस्तक दक्षिणी छोर पर स्थित सोनभद्र के रास्ते ही होती है। अमूमन 15 जून तक मानसून सक्रिय होता है और फिर पूरे प्रदेश में छा जाता है। पिछले कई वर्षों से मानसून देर से आ रहा था। इसके चलते जून-जुलाई में बारिश का आंकड़ा भी मानक से काफी कम रह जाता था। सितंबर, अक्तूबर के महीने में अच्छी बरसात दर्ज की जा रही थी। इस बार मानसून समय से सक्रिय हुआ तो जून-जुलाई में झमाझम बारिश ने जिले के जलाशयों को लबालब कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .