
_नहाते समय चेकडैम में डूबी किशोरी, मौत_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव स्थित चेकडैम में डूबने से किशोरी की मौत हो गई। नहाते समय वह गहरे पानी में चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है।नेवारी गांव निवासी मनी कोल की पुत्री कंचन कोल (16) क्षेत्र के ही विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा थी। छात्रा सोमवार को विद्यालय से घर पहुंची। उमस अधिक होने की वजह से गांव स्थित चेकडैम में स्नान करने चली गई। नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे घर के लोग जब तक चेकडैम से कंचन को निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मौके पर पहुंची पीआरवी 112 ने मुआयना किया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि छात्रा चेकडैम में नहाने गई थी और गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। इस संबंध में ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया की मौके से जांच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी