
_कम नंबर आने पर बनाया मजाक, मारपीट में छात्रा और उसकी मां घायल_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने के बाद चोपन क्षेत्र में दो छात्राओं के बीच हुआ हंसी-मजाक बड़े विवाद का कारण बन गया। एक छात्रा ने दूसरी का खुद से कम नंबर आने पर मजाक बनाया। इस पर उपजा विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के परिजन भिड़ गए।इस घटना में एक पक्ष की छात्रा अंजू और उसकी मां घायल हो गईं। दोनों घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन में कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में ज्यादा अंक लाने वाली छात्रा ने दूसरी छात्रा के फेल होने की बात कह उसका उसका मजाक उड़ाया था। यह बात कम अंक पाने वाली छात्रा और उसके परिजनों को नागवार गुजरी, जिससे गुस्साए परिजनों ने ज्यादा अंक पाने वाली छात्रा अंजू और उसकी मां पर हमला कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी