
_सोनभद्र:ट्रक में लगी आग चालक -उपचालक ने कूद कर बचाई जान, ट्रक जलकर क्षतिग्रस्त_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
डाला – थाना चोपन क्षेत्र मालोघाट स्थित टोल प्लाजा के पास बीती देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गई । जिसमे सवार चालक और खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । ट्रक जलकर क्षतिग्रस्त हो गई
मिली जानकारी अनुसार बीती देर रात एक 18 चक्का ट्रक जिस पर बिल्ली मारकुंडी स्थित पत्थर क्रेशर से भस्सी लोड कर डाला से अनपरा की तरफ जा रही थी कि थाना चोपन क्षेत्र के मालोघाट स्थित टोल प्लाजा के पास अचानक ट्रक में आग लग गई । आग लगते ही टोल प्लाजा के पास अफरा तफरी मच गया, ट्रक में आग लगाता देख ड्राइवर व खलासी ने अपनी सूझबूझ से ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली ।
ट्रक में आग लगाता देख मौके पर जुटे लोगो व टोल कर्मियों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड व थाना चोपन की पुलिस को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व हल्का दरोगा रविंद्र देव पांडे चोपन थाना की पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कर में जुट गए । फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया पर ट्रक आग से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक स्वामी अर्जुन सिंह पुत्र जयराज सिंह निवासी ओबरा सोनभद्र भी मौके पर पहुंच गए।
वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि ट्रक के स्टेरिंग में अचानक तकनीकी समस्या आ जानें से ट्रक का स्टेरिंग घूम नहीं सका जिससे ट्रक का डीजल का टंकी पत्थर से टकराकर फूट गया जिससे टकराहट से आग की चिंगारी उत्पन्न हो कर ट्रक में आग लग गई । ट्रक में सवार चालक मुराहू यादव पुत्र भोला (37) निवासी खलियारी व खलासी चंदन (38) निवासी बभनी ने ट्रक से कुद कर अपनी जान बचा ली जो बिल्कुल सुरक्षित हैं और ट्रक आग से क्षतिग्रस्त हो गई है