
सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि, दो सफाईकर्मियों को किया निलंबित
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247मिर्जापुर। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने सोमवार को विकासखंड नारायनपुर के बैकुंठपुर में बने आरआरसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। सेंटर व ई-रिक्शा का संचालन न होने पर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। ग्राम पंचायत में नालियां चोक पाए जाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर व्याप्त गंदगी पर सफाईकर्मी मनीष कुमार पांडेय व अवधेश कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रधान दीपक प्रजापति को चेतावनी जारी करते हुए एक सप्ताह में समस्त कार्य पूर्ण करते हुए आरआरसी को क्रियाशीलता एवं घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ ने कहा यदि नियत समय पर कार्य पूरे न हुए तो ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह डीपीआरओ ने कैलाहट का निरीक्षण किया। अभिनव अभियान के अंतर्गत बाजार में ब्लैक स्पॉट की पहचान करते हुए डस्टबिन एवं पॉलिथिन बैंक लगाए जाने के निर्देश दिए।