
मृतक कारी सफुर्रहमान के परिजनो को चन्दृशेखर आजाद ने दी सांत्वना
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
-कब्र खोदकर सर ले जाने की घटना निंदनिय
-चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने भरी हुंकार पीडि़त परिवार के साथ हर समय खडा़ मिलूंगा
-आला अधिकारियों ने दरिंदे को जल्द गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
ब्यूरो चीफ : रिज़वान सिद्दिकी
झालू। हल्दौर थाना के ग्राम खारी में कारी सफुर्रहमान की कब्र खोदकर सर ले जाने के मामले में बृहस्पतिवार की देर शाम नगीना सांसद चन्दृशेखर आजाद ने ग्राम खारी में पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा की शासन – प्रशासन के आला अधिकीरियों ने उन्हे भरोसा दिया है कि घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे को जल्द गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया जाएगा। तथा दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा, एवम किसी भी निर्दोष को फंसाया नही जाएगा। गांव के मदरसा इस्लामिया बम्बा उल – उलूम के सामनेे मैदान में उमढी सैंकडो़ की भीड़ को संभोधित करते हुए नगीना सांसद चन्दृशेखर आजाद ने कहा कि मृतक कारी सफुर्रहमान की कब्र खोदकर सर ले जाने की घटना निंदनिय है, जिस दरिंदे ने भी इस कृत्य की अंजाम दिया है उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम किया जाएगा । उन्होने कहा कि पुलिस के खुलासे से पीड़ित परिवार संतुष्ट नही होगा तो आगे लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा । मैं इस मामले को सदन मे भी उठाउंगा । नगीना सांसद चन्दृशेखर आजाद रावण ने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं पीडि़त परिवार के साथ हर समय खडा़ मिलूंगा। इस दौरान सीओ संग्राम सिंह, हल्दौर थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ,पूर्व चेयरमैन बिजनौर शमशाद अंसारी, पूर्व झालू चेयरमैन शहजाद अहमद, ग्राम प्रधान खारी नदीम अहमद, पूर्व प्रधान सोनू, फैजान, नाजिम, शादाब, आफताब आलम, कारी फारूक आदि लोग मौजूद रहे।