News

ट्रैन की चपेट में आकर युवक की मौत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
रिजवान सिद्दीकी
बिजनौर। हल्दौर क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा निवासी एक युवक की गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया
रविवार की शाम गांव अम्हेड़ा निवासी रामौतार सैनी का 31 वर्षीय पुत्र कन्हैया जंगल में पानी की सिंचाई करने गया था। ग्रामीणों के अनुसार जब वह पानी की सिंचाई कर के अपने घर वापस लौट रहा था तो उसी समय गांव प्रेमनगर के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत पर परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :