
पशुवों के लिये है समर्पित योगी सरकार 2023 से पशुओ का घर घर किया जा रहा इलाज
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसान पशुपालकों की सुविधा हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2023 में 1962 टोलफ्री नम्बर जारी किया गया। जो कि पशु पालकों के घर घर जाकर पशुवों का इलाज किया जाता है। सुबह 9 से 7 बजे शाम तक आकस्मिक सेवा एवं फिक्स रूट पर प्रतिदिन 3 ग्राम पंचायतों का विजिट एवं ग्राम सभावो मे शिविर लगा कर दवावो का वितरण भी किया जाता है। समय समय पर टैगिंग, टीकाकरण और बीमा सरकार के नियमानुसार कराया जाता है। सरकार द्वारा शुल्क निर्धारण क्रमशः बड़े पशुवों (गाय, भेस,) का 5 रु प्रति पशु, 2 रु छोटे पशु (बकरी, भेड़) एवं पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) 10 रु. प्रति जानवर सोनभद्र जिले का निगरानी डॉ राहुल राज नोडल मोबाइल वेटनरी यूनिट सोनभद्र, मण्डल सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डॉ मनीष कुमार जी मोबाइल वेटनरी यूनिट, अविनाश राव (एम.टी.पी), अंजनी पाण्डेय (पायलट), आशीष श्रीवास्तव, संदीप कुमार, सहायक एवं वेक्सिनेटर मोबाइल वेटनरी यूनिट (एम्बुलेंस सेवा) प्रतिदिन सोनभद्र के अलग अलग विकास खंडों में विजिट किया जाता है आज उसी क्रम में करमा, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, चोपन में विजिट किया जाता है।