• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
अखिल भारतीय खेत व मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने पंचायत सचिवालय पर किया धरना प्रदर्शन  

अखिल भारतीय खेत व मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने पंचायत सचिवालय पर किया धरना प्रदर्शन  


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

कमलेश पाठक मिर्जापुर

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

 

 

 

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित अभियान के तहत, आवास पात्रता सूची मे हर पात्र गरीब का नाम दर्ज कर जमीन समेत आवास शौचालय मुहैया कराओ, मनरेगा के तहत दो सौ दिन काम और छः सौ रूपये मजदूरी नही तो सरकार नही, सभी भूमिहीन दलितो गरीबो को आवासीय पट्टा दो,गरीबो के सभी तरह के कर्ज और बिजली बिल माफ करो, आदि सवालो को लेकर पंचायत सचिवालय पर धरना दिया-

धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा के जिलाउपाध्यक्ष रामकृत बियार ने कहा कि गाँव- गाँव मे दस से बारह लाख रूपये खर्च करके सार्वजनिक शौचालय बना है लेकिन उसमें ताला बँद होने और हैन्ड ओभर न होने से गांव -गाँव मे लोगो को मजबूरी में सडक को शौचालय के रूप मे इस्तेमाल करना है|स्वच्छ भारत का नारा देने वाली इस सरकार में सडक पर चलना मुश्किल है |उन्होने गाँव- गाँव मे बने सार्वजनिक शौचालय को उपयोग के लिए खोलने की मांग उठाई|

उन्होने कहा कि ब्लाक के अधिकारी ब्लाक मे बैठक कर आवास पात्रता सूची बना रहे है इस सूची मे पात्र गरीबो का नाम नही है सरकारी नौकरी और पक्का मकान वाले अपात्र लोगो को सूची मे शामिल कर आवास दिया जा रहा है|उन्होने गांव -गांव मे डोर डोर सर्वेकराकर पात्र गरीबो को जमीन समेत आवास शौचालय मुहैया कराने, की माँग उठाई|

खेग्रामस नेता महंगी पासवान ने गांव में मनरेगा योजना के तहत दो सौ दिन काम और छः सौ रूपये रोजाना मजदूरी मुहैया कराने, बेरोजगारी भत्ता देने की माँग उठाई उन्होने कहा कि मंहगाई के हिसाब सांसदो, विधायको, और सरकारी कर्मचारियो का वेतन भत्ता बढा रहा है ठीक उसी तरह मनरेगा मजदूरो छः सौ रूपये रोजाना मजदूरी देने की गारंटी करें उन्होने कहा कि भयानक मंहगाई के चलते जरूरी चीजो की खरीद गरीब की पहुंच से बाहर हो गयी है जीवन जीविका चलाने के लिए हर गरीब कैशपार और स्वयं सहायता समूह का कर्जदार होता जा रहा है बिजली बिल और कर्ज की जबरिया वसूली हो रही है उन्होने कहा कि सरकार ने अडानी अंबानी जैसे बडे पूंजीपति घरानो का 12 लाख करोड रूपया माफ किया ठीक उसी तरह से हर गरीब का कर्ज माफ करे नही तो गरीब प्रतिरोध संघर्ष को तेज करने का काम करेगा अंत में खंड विकास अधिकारी को संबोधित 4 सुत्रीय मांग पत्र ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सौपा|

धरना को राधिका देवी, बिमला, रमेश आन्नद, मालती दुलेशरा, लाली,फुलवंती, आसमा, बबलू, ने संबोधत किया अध्यक्षता राधे बियार संचालन राहुल बियार ने किया|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .