• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मीरजापुर के हनुमान पड़रा को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने पर काम शुरू

मीरजापुर के हनुमान पड़रा को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने पर काम शुरू


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247औद्योगिक क्षेत्रो में सड़को की मरम्मत व कराएं चैड़ीकरण -मण्डलायुक्तमण्डलायुक्त ने मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियो की समस्याओ को सुनते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण करने का दिया निर्देशमीरजापुर 29 मई 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें वीएस रोड लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक मार्ग के चैडीकरण के संबंध में चर्चा के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इस मार्ग के चैड़ीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्ययोजना मे सम्मलित कर लिया गया है संशोधित आगणन तैयार किया जा रहा है।हनुमान पड़रा को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर चर्चा के उपरान्त आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि महानगर योजना 2031 में चिन्हित औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर उपयुक्त पाये गये क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाय। मातृ श्री टेक्नो इण्डस्ट्री धौहा चुनार मीरजापुर को स्टाफ क्वाटर हेतु पीने का पानी व दैनिक उपयोग हेतु पेय जल कनेक्शन जारी करने के संबंध में चर्चा के दौरान एसी जलनिगम ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया कि मातृ श्री टेक्नो इण्डस्ट्री धौहा चुनार मीरजापुर से लगभग 300 मीटर दूरी पर पेय जल का पाइप लाइन कस्बा में सप्लाई हेतु जाता हैयदि फैक्ट्री की दूरी 100 होती तो ही कनेक्शन दिया जा सकता था परन्तु फैक्ट्री को पानी देने से कस्बा के लोगों को पेय जल का संकट उठाना पड़ सकता है। मण्डलायुक्त द्वारा फैक्ट्री से आये प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि अपने संशाधन से पेयजल की व्यवस्था करें, मीरजापुर को टाउन आफ एक्सीलेन्स में शामिल करने पर चर्चा किया गया कि कारपेट को मिनीस्ट्री आफ फाइनेन्स से मिनीस्ट्री आफ टेक्सटाइल्स में लाने के लिये आवश्यक कायवाही करायें। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि चूंकि यह प्रकरणपालिसी मैटर है एवं केन्द्र सरकार के अधीन है इस प्रकरण का निस्तारण राज्य स्तरीय उद्योग बन्धु के माध्यम से होना है। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि डी0जी0एफ0टी0 को उक्त आशय का पत्र प्रेषित किया जाय तथा इस एजेन्डा विन्दु को राज्यस्तरीय उद्योग बन्धु को संदर्भित कियाजय। निवेश मित्र पर चर्चा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के समस्त अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्रकरणों ससमय निस्तारण किया जाय। विभागयी योजना की समीक्षा के दौरान एम0वाई0एस0वाई0 में जनपद सोनभद्र की प्रगति कम पायी गयी परन्तु उपायुक्त उद्योग सोनभद्र द्वारा अवगत कराया गया कि संचयी माह तक आवंटित लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। ओडीओपी में तीनो जनपदों की प्रगति 100 प्रतिशत से उपर पाया गया तथा तीनो जनपदो ग्रेड ए प्लस प्राप्त हुआ मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान समीक्षा के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि बैंको सेअपेक्षित सहयोग प्राप्त न होने के कारण प्रगति धीमी है। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति हेतु बैंकर्स की अलग से बैठक बुलायी जाय। बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग भदोही, एवं सोनभ्रद, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उद्यमी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .