
महिलाओं की जीत, चौथे दिन एसडीएम ने बंद कराई शराब की दुकान“`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जमालपुर। थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के हमीदपुर गांव में खुले देसी शराब की दुकान को जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उप जिलाधिकारी ने शराब की दुकान बंद करा दिया गया। चार दिनों से चल रहे आंदोलन के बाद महिलाओं में हर्ष व्याप्त है।देसी शराब की दुकान बस्ती के पास होने से महिला से छेड़खानी के बाद से ग्रामीणों में तनाव था। ग्रामीणों के बंद कराने के बाद पुलिस ने जबरदस्ती दुकान खुलवा दी। इससे नाराज महिलाओं ने शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का मनोबल तोड़ने के लिए कुछ गामीणों पर मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाया। लेकिन मामला बिगड़ गया। दुकान तो बंद नहीं हो पाई। काफी संख्या में महिलाएं मंगलवार को थाने का घेराव किया था। मामला डीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम शक्ति प्रताप सिंह, चुनार तहसीलदार योगेंद्र नारायण शाह को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई। दुकान संचालक को भी बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। अधिकारियों ने मौके पर ही से डीएम से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। डीएम के निर्देश पर बुधवार को शराब की दुकान बंद करा दी गई। अपनी बात मान लेने के बाद गांव की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है।