News

गंगा नहर में पैर फिसलने से महिला डूबी, पहचान नहीं*
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
नरायनपुर। अदलहाट के जयरामपुर गांव के सामने गंगा नहर पुलिया के पास मंगलवार को पैर फिसलने से नहर में महिला डूब गई। जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 55 वर्षीय महिला हाथ-पैर धोने के लिए नहर में उतरी। पैर फिसलने से गिर गई। नहर में स्नान कर रहे युवकों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन नहर में पानी अधिक होने से वह डूब गई। युवक जब तक महिला को नहर से बाहर निकाले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस चौकी नरायनपुर पर सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। अदलहाट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि नहर में डूबने से महिला की मौत हो गई। उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :