• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया    चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय         8382048247

जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया    चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय         8382048247


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

दुःखद सूचना-

आज दिनांकः08 जून 2024 को तहसील लालगंज पर गार्द ड्यूटी में तैनात पीएसी मुख्य आरक्षी पीएनओ-880640147 हरीश कुमार पुत्र सहदेव राम निवासी गौरा बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, जोकि ब्लड प्रेशर व मधुमेह की बीमारी से ग्रसित थे । आज समय करीब 10.00 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में आराम करने के लिए लेट गए थे समय करीब 16.00 बजे साथी कर्मचारीगण द्वारा उन्हे श्रीफल/बेल का जूस पिलाने के लिए जगाना चाहा तो वह नही उठे । इसकी सूचना साथी कर्मचारीगण द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को दी गई । प्रतिसार निरीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष लालगंज को बताया गया । थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा मौके पर जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
भर्ती तिथि- 01 सितम्बर 1988


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .