
जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय 8382048247
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
दुःखद सूचना-
आज दिनांकः08 जून 2024 को तहसील लालगंज पर गार्द ड्यूटी में तैनात पीएसी मुख्य आरक्षी पीएनओ-880640147 हरीश कुमार पुत्र सहदेव राम निवासी गौरा बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, जोकि ब्लड प्रेशर व मधुमेह की बीमारी से ग्रसित थे । आज समय करीब 10.00 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में आराम करने के लिए लेट गए थे समय करीब 16.00 बजे साथी कर्मचारीगण द्वारा उन्हे श्रीफल/बेल का जूस पिलाने के लिए जगाना चाहा तो वह नही उठे । इसकी सूचना साथी कर्मचारीगण द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को दी गई । प्रतिसार निरीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष लालगंज को बताया गया । थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा मौके पर जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
भर्ती तिथि- 01 सितम्बर 1988