
वर्चुअल प्रशिक्षण* कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
*आवश्यक सूचना*
आप सभी सम्मानित FPOs साथियों को सूचित किया जाता है कि तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा सोनभद्र जनपद में *कृषक वर्चुअल प्रशिक्षण* कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागवानी, पशु एवं कृषि से संबंधित प्रशिक्षण किसानों को दिया जाएगा। जिसमें जनपद के उद्यान विभाग, पशु विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आप सभी को विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। आप सभी सम्मानित FPOs से अनुरोध है कृपया जनपद के ज्यादा से ज्यादा किसानों को लिंक साझा करें। जिससे किसान लाभान्वित हो सके।
वर्चुअल संगोष्ठी दिवस – गुरुवार
वर्चुअल संगोष्ठी तिथि – 31/07/2024
वर्चुअल संगोष्ठी समय – रात्रि 8 बजे।
meet.google.com/vmm-fhms-zio
आप सभी किसानों एवं किसान उत्पादक कंपनियों का स्वागत व अभिनंदन है।
निवेदक
तेजस्वी किसान मार्ट
8127948307
8382048247