
बिजली विभाग में घोर लापरवाही से लोगो में आक्रोस अंधेरे में बीता रहे ग्रामवासी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आप को बताते चले कि बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को झेल रहे ग्रामवासी में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।जहा एक तरफ भाजपा के सरकार में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे है ।वही बिजली विभाग के कर्मचारी मनमानी तरीके से अपना विभाग चला रहे है।और किसी ग्राहक से अच्छे से बात नही करते है।और सब से ज्यादा अधिकारी तो हमारे लिनमैन है जो फोन करने पर फोन नही उठाते और फोन उठ भी गया तो ग्राहक को झूठ बोल कर फोन काट देते है । बताया जा रहा है की ग्राम सभा निबिया राजगढ़ दादरा मिर्जापुर में कई दिन से ट्रांसफर खराब है ऑनलाइन आवेदन के बाद भी आज 5 दिन हो गया अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है। ऐसे में बरसात के मौसम में गांव वालो को बहुत परसानी हो रही है । जेई और एक्सियन साहब से अनुरोध है कि इसे ध्यान दे और जल्द से जल्द सही कराई जाय।