
थाना चुनार क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 12/13.05.2025 को परसोधा बाजार स्थित जनक गार्डेन लान में आयी बारात से गुमशुदा लाईसेन्सी पिस्टल बरामद
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद पटेल पुत्र संकठा प्रसाद पटेल निवासी बघेडा नई बस्ती थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर का लाईसेन्सी पिस्टल नं0 190215175 (.32 बोर) मय 5 अदद कारतूस .32 बोर जनक गार्डेन परसोधा में आयी बारात में कार्यक्रम के दौरान गुम हो गया था जिसके संबंध में माता प्रसाद पटेल द्वारा दिनांक 13.05.2025 को थाना स्थानीय पर अपने लाईसेन्सी पिस्टल के संबंध में गुमशुदगी बहवाले रपट नं0 71 समय 21.20 बजे दर्ज करायी गयी थी । उक्त असलहे (पिस्टल) को आज दिनांक 16.05.2025 को प्र0नि0 रवीन्द्र भूषण मौर्य थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय टीम द्वारा अंकुर ढाबा शिवशंकरी धाम परसोधा से बरामद किया गया है। पूछ-ताछ व जांच से यह बात पायी गयी कि दिनांक 13.04.2025 को भोर में 4 बजे के आस पास चाय पीने व लेने शिवशंकरी धाम स्थित अंकूर ढाबे पर आये थे उसी समय भूल वश माता प्रसाद पटेल उपरोक्त का लाईसेन्सी पिस्टल मय 05 अदद कारतूस .32 बोर छूट गया था जिसे बरामद कर उन्हें विधिक कार्यवाही करते हुए सुपुर्द किया गया।
बरादमगी विवरण ….
1. एक अदद लाईसेन्सी पिस्टल नं0 190215175 (.32 बोर )
2. 05 अदद जिन्दा कारतूस (.32 बोर)
बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
1. प्र0नि0 श्री रवीन्द्र भूषण मौर्य थाना चुनार मीरजापुर
2. उ0नि0 श्री दिलीप कुमार सिंह थाना चुनार मीरजापुर