• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
पुलिस महानिदेशक लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के दिशा निर्देशों के चलते

पुलिस महानिदेशक लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के दिशा निर्देशों के चलते


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

*👉न्यायालय समाचार,,,,*

*🔷पुलिस महानिदेशक लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के दिशा निर्देशों के चलते*

*🔷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है,धड़ाधड़ सजा*

*🔷थाना चिलकाना एवम थाना कुतुबशेर में पंजीकृत मामलों के बाद माननीय न्यायालय से दहेज हत्याकांड व बलात्कार कांड में हुई 2 अभियुक्तो को सजा*

*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार महेश कुमार की रही जबरदस्त पेरवी*

*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में पेरोकार शेखर कुमार की भी रही सशक्त पेरवी*

*🔷दहेज हत्याकांड में अभियुक्त दुधगढ निवासी नीरज को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 30 हजार रुपए का अर्थदंड*

*🔷बलात्कार के एक मामले में न्यू प्रकाश‌ लोक कालोनी निवासी अभियुक्त राजू को हुई 20 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 25 हजार रूपए का अर्थदंड*

*🔷थाना चिलकाना क्षेत्र के इस मामले में,अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी सतीश सैनी एवम विवेचक क्षेत्राधिकारी अजेन्द्र सिंह यादव का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान*

*🔷थाना कुतुबशेर क्षेत्र के इस मामले में अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी संजय मलिक व उपनिरीक्षक विवेचक गौरव राठी का भी रहा एक बड़ा योगदान*

*सहारनपुर*/
पुलिस महानिदेशक लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवम पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के दिशा निर्देश पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा।थाना चिलकाना क्षेत्र में हुए दहेज हत्याकांड में अभियुक्त नीरज को माननीय न्यायालय से हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 30 हजार रुपए का जुर्माना।आपको बता दें,सन 2022 में अभियुक्त नीरज पुत्र मदन,मदन पुत्र बुल्ला तथा घर की एक अन्य महिला सभी निवासी ग्राम दुधगढ थाना चिलकाना द्वारा करनाल हरियाणा निवासी जसवीर की बहन कविता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा गाड़ी व प्लाट की मांग पुरी ने होने पर विवाहिता कविता की गला दबाकर हत्या कर देने के मामले मे थाना चिलकाना पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 4-2-2022 मे थाना चिलकाना में आईपीसी की धारा 304-बी,/498-ए एवम 3/4 दहेज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगभग 2 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी कक्ष संख्या-1 द्वारा एक अभियुक्त नीरज को कल देर शाम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 30 हजार रूपए का अर्थदंड। अभियुक्तो को सजा दिलाने में जहां थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार महेश कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी सतीश सैनी व विवेचक एवम क्षेत्राधिकारी अजेन्द्र सिंह यादव का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।
👇👇👇👇👇👇👇
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में पेरोकार शेखर कुमार व एडीजीसी संजय मलिक तथा विवेचक उपनिरीक्षक गौरव‌ राठी की जबरदस्त पेरवी के चलते बलात्कार कांड में एक अभियुक्त को हुई सजा*

*सहारनपुर*/
पिछले वर्ष 21-6-2021 को थाना कुतुबशेर क्षेत्र के रेप कांड मे न्यू प्रकाश लोक कालोनी निवासी अभियुक्त राजू पुत्र गोपाल द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देना,गाली ग्लौच करना व जान से मार डालने की धमकी देने एक मामले में थाना कुतुबशेर पुलिस ने दिनांक 21-6-2021 में आईपीसी की धारा 325/ 376/323/504/506/एवम 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त राजू पुत्र गोपाल निवासी न्यू प्रकाश लोक कालोनी की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगातार 3 साल तक चले इस मामले मे माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-13 द्वारा अभियुक्त राजू को 20 साल कारावास की सजा सुनाई,तथा 25 हजार रूपए का भी लगाया अर्थदंड।इस मामले में जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में पेरोकार शेखर कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वहीं शासकीय अधिवक्ता संजय मलिक व विवेचक उपनिरीक्षक गौरव राठी का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .