• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सोनभद्र पुलिस द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाया गया विशेष अभियान

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सोनभद्र पुलिस द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाया गया विशेष अभियान


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक-

 

पुलिसकर्मियों द्वारा गांव-कस्बा व मंदिरों, दुर्गापूजा पंडालों, स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे जानकारी देकर किया गया जागरुकशासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के तहत आज दिनांक 06.10.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया । वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .