
तीन हादसों में दो ट्रक चालकों और एक लैब कर्मी की माैत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
अलग-अलग तीन हादसो में दो ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चुनार के भौरही गांव के पास सोमवार की सुबह एक ट्रक आगे चल रही दूसरी ट्रक में टकरा गई। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा कम्हारी गांव के पास सोमवार की सुबह ट्रक खड़ी दूसरी ट्रक में जा टकराई। इसमें भी ट्रक चालक की मौत हो गई।
वहीं तीसरी घटना प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के गौरी शंकर मंदिर के पास हुई। इसमें कार की टक्कर से घायल लैब कर्मी की ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।लालगंज थाना क्षेत्र के परसिया गोकुल निवासी ट्रक चालक रामबली (50) व खलासी भोला (18) रविवार को क्लिंकर लेकर मैहर से बिहार गए थे। ट्रक खाली कर सोमवार की सुबह वाराणसी होते मैहर वापस जा रहे थे। चुनार के भौरही गांव के पास आगे जा रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें चालक रामबली की मौके पर ही मौत हो गई। खलासी भोला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि ट्रक की टक्कर में चालक की मौत हो गई।
राजगढ़ के रामपुर बरहो गांव निवासी कन्हैया पाल (30) ट्रक चालक थे। वह सोमवार की सुबह पड़री से गिट्टी लादकर भदोही गिराने जा रहे थे। कोटवा कम्हारी गांव के पास ट्रक सड़क पर किनारे की ओर खड़ी ट्रक में जा टकराई। घायल चालक कन्हैया को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष पड़री दयाशंकर ओझा ने बताया कि खड़ी ट्रक में टकराने से ट्रक चालक की मौत हो गई।
बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर निवासी महेश (20) का प्रयागराज के मांडा में लैब है। वह रविवार की रात को किसी काम से बाइक से जा रहा था। मांडा थाना क्षेत्र के ही गौरी शंकर मंदिर के पास कार ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में महेश गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लाया गया। जहां डपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि मांडा में घायल बाइक सवार की अस्पताल में मौत होने पर शव का पाेस्टमार्टम कराया गया।