
दुष्कर्म के मामले में विभिन्न थाना क्षेत्रो से दो नामजद गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मीरजापुर .थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार — पुलिस के अनुसार थाना हलिया, पर बीते दिनांकः 16.मई को एक युवती द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा शादी से इंकार करते हुए गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-56/2024 धारा 493,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शनिवार को उप-निरीक्षक रामलाल सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर नामजद आरोपी ओम प्रकाश पाल पुत्र राम मूरत पाल निवासी रेक्सा कला पहड़ी थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया । इसी क्रम में.थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार किया है —पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली देहात, पर बीते शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध वादी के नाबालिक पुत्री के साथ के सम्बन्ध छेड़खानी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-205/2024 धारा 354क,354ख भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शनिवार को उप-निरीक्षक महफूज अहमद मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर नामजद आरोपी रंजीत कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिवजतन विश्वकर्मा निवासी निवासी बदौली कलां थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।
26 व्यक्तियों का चालान किया गया
मीरजापुर शनिवार को .जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से 26 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमें — थाना कोतवाली कटरा-पांच थाना विन्ध्याचल-तीन थाना कोतवाली देहात-सात थाना कछवां-चार थाना चील्ह-दो थाना जमालपुर -चार थाना मड़िहान -एक व थाना राजगढ़- में एक व्यक्ति का चालान किया गया