
मोबाइल पर आई ओटीपी, खाते से निकल गए दो लाख 96 हजार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बबुआ का पोेखरा निवासी सतेंद्र कुमार से ठगों ने मोबाइल पर ओटीपी लेकर खाते से चार बार में दो लाख 96 हजार 751 रुपये की निकाल लिए। खाते में पैसा न होने पर एक लाख 47 हजार का लोन भी ले लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक और साइबर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।सतेंद्र कुमार विंध्यवासिनी गैस एजेंसी में काम करते हैं। सोमवार को बेटी का सगाई थी। उनके मोबाइल पर कई ओटीपी आ रहे थे। जिस पर उन्होेंने व्यस्तता के चलते ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को वह गैस एजेंसी पहुंचे तो एक-एक करके चार बार में उनके खाते से दो लाख 96 हजार 751 रुपये निकल गए। पहली बार एक लाख 65 हजार, दूसरी बार 49999, तीसरी बार 49998 और चौथी बार 31432 रुपये निकल गए। खाते में पैसा न बचने पर ठगो ने एक लाख 47 हजार का लोन ले लिया। खाते से पैसा निकलने की जानकारी होने पर बैंक गए। इसके बाद शहर कोतवाली स्थित साइबर थाना गए। बताया कि दो माह पहले ऑनलाइन केवाईसी के लिए एक फोन आया था तो उन्होंने मना कर दिया था। बताया कि बेटी की शादी के लिए रिश्तेदारों से कर्ज लेकर खाते में रखे थे। जिसे ठग ले गए। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पांच लाख से कम का मामला होने के कारण उनको कोतवाली शहर भेजा गया है। जहां जांच कर कार्रवाई की जाएगी।