
करंट की चपेट में आया ट्रक, बालू उतार रहे मजदूर की मौत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विंध्याचल। कोतवाली थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में स्थित छरहवा बस्ती में बंद पड़े बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के परिसर में रविवार सुबह ट्रक से बालू खाली करते समय बिजली का तार छू जाने से करंट प्रवाहित हो गया। ट्रक चालक तो कूद गया, पर ट्रक में पीछे सवार मजदूर की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।क्षेत्र के घमहापुर गांव स्थित छरहवा बस्ती में बंद पड़े बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के परिसर में ट्रक बालू लेकर आया था। बालू उतारने के लिए ट्रक पर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय पप्पू यादव ट्रक में पीछे सवार था। परिसर में ट्रक से बालू खाली कर रहा था। ट्रक पर लदे पिछले हिस्से की आधा बालू खाली कर दिया था। आगे के हिस्से में लदे बालू को खाली करने के लिए चालक ट्रक को आगे-पीछे कर रहा था। तभी घरेलू बिजली का तार ट्रक में छू गया। ट्रक चालक तो करंट का झटका लगते ही कूद गया पर ट्रक में पीछे बालू उतार रहा मजदूर पप्पू यादव करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से पप्पू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि घरेलू बिजली के केबल की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।