
हल्दौर ब्लॉक में बैठक कर गुलदार से बचने के दिये टिप्स
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
-वन मित्र बनाये जाने हेतु फार्म वितरित
-किसानों से समूह में खेतों पर जाने की अपील
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
बिजनौर। हल्दौर ब्लॉक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गुलदार से बचाव के उपाय बताये गए तथा गुलदार से बचाव के लिए स्वेच्छा से 20 लोगों को वन मित्र बनाये जाने हेतु फार्म वितरित किये गए।
ब्लॉक कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को रोजगार सेवकों , ग्राम सचिवों, ग्राम प्रधानों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने की। जिसमे बीडीओ हल्दौर भी उपस्थित रहे ।
बैठक में क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने सभी को गुलदार का व्यवहार, गुलदार से बचाव के उपाय, क्या करे क्या न करें, पिंजरा कैसे लगायें, पग मार्ग कैसे पहचाने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर 20 लोगों को वन मित्र बनाए जाने हेतु उपस्थित लोगों को फार्म वितरित किए गए। स्वेच्छा से वन विभाग से जुड़ने और ग्रामवासियों को जागरूक करने का आवाह्न किया गया। सभी को गुलदार से बचाव के पंपलेट,पोस्टर वितरित किए गए। ब्लॉक प्रमुख ने गुलदार से सतर्क रहने और समूह में खेतों में जाने की बात कही। बीडीओ विक्रम सिंह ने सभी को गुलदार से सजग रहने के संबध में गांव के लोगों को जानकारी देने को कहा। क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने सभी से वन विभाग का सहयोग करने का अनुरोध भी किया।