
ठग बोले- 20 रुपए के पाउडर से चमक उठेगी ज्वेलरी:पद्मश्री मगराज की पत्नी-बेटी के 7 तोला जेवर ले गए; चौकी से 200 मीटर दूर वारदात
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
कमलेश पाण्डेय
8382048247
बाड़मेर
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच करने के साथ ठगों की तलाश कर रही है।
बाड़मेर में पद्मश्री से सम्मानित स्व. मगराज जैन की पत्नी और बेटी को झांसे में लेकर दो ठग सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर दूर हुई। वारदात के समय घर पर मां-बेटी ही थे। घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वारदात बाड़मेर शहर की पॉश कॉलोनी महावीर नगर में शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे हुई। एएसपी जसाराम बोस, कोतवाल लेखराज सियाग ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
*बोले- 20 रुपए का पाउडर है, ज्वेलरी चमक जाएगी*
पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित स्व. मगराज जैन की पत्नी सुशीला और बेटी मीनू बाड़मेर शहर के महावीर नगर में रहती हैं। शुक्रवार दोपहर दो ठग आए। घर के अंदर आकर सुशीला और मीनू जैन बैठे थे। ठग एक पाउडर लेकर आए और कहा- पाउडर 20 रुपए का है। इससे आपके सोने-चांदी के आभूषण एकदम साफ हो जाएंगे।
मां-बेटी को भरोसा नहीं होने पर पीतल के छोटे-छोटे बर्तन लेकर आए। पाउडर डालकर साफ किया। इससे चमकने लगे। मां-बेटी के हाथों में पहने सोने कंगन, अंगूठियां और सोने की चेन को उतरवाया। एक बर्तन में पानी डालकर आभूषण डाले दिए। पाउडर से कलर रेड हो गया।
फिर मां-बेटी को चकमा देकर ठग गहने ले लिए और 10 मिनट का वापस आने का कहकर भाग गया। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे।
एएसपी बोले- परिवार से जानकारी जुटाई है
एएसएपी जसाराम बोस ने कहा- घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। परिवार से जानकारी जुटाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। टीमों ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर की वारदात
घटना बाड़मेर शहर की सबसे पॉश कॉलोनी महावीर नगर के सीटी सेंटर के सामने की है। घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर महावीर नगर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद पुलिस को पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया।