
आधी जमीन लेने के बाद मकान पर कब्जे की धमकी दे
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। जिले के सभी थानों में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जमीन के विवाद से जुड़े मामले सबसे ज्यादा आए। किसी ने भाई पर भूमि व मकान पर कब्जा करने की शिकायत की तो किसी ने पड़ोसी पर भूमि विवाद में धमकी का आरोप लगाया।छानबे क्षेत्र के नंदनी गांव निवासी अशोक कुमार ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पुश्तैनी जमीन का आधा हिस्सा छोटे भाई को दे चुका है। अब वह मकान पर कब्जा करने के लिए धमकी दे रहा है। छानबे क्षेत्र के ही तेलियानी गांव निवासी अमरेश तिवारी ने बताया कि वह खेत का समतलीकरण करा रहे हैं। विपक्षी इसका विरोध कर मारपीट करने लगा। धमकी दे रहा कि काम बंद करा दे, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। मड़िहान के अटारी गांव निवासी सरजू सिंह ने बताया कि कि खेत में बोई गई धान की फसल पर ग्राम प्रधान ने चकरोड की मिट्टी फेकवा दिया गया, जबकि चकरोड कहीं और है।बगल काश्तकार द्वारा चकरोड को खेत में मिला लिया गया है। हलिया के महुगढ़ छतरिहा गांव निवासी मिश्रीलाल ने बताया कि अपने खेत में मकान बना रहा है। पड़ोसी मकान बनाने से रोक रहा है। पड़री के शेषकेपूरा गांव निवासी सुरेश गौतम ने बताया कि जमीन नापी के लिए तीन बार से थाना समाधान दिवस का चक्कर लगा रहे ,है लेकिन राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन नापी के लिए बस आश्वासन दिया जा रहा है। नान्हूपुर गांव निवासी द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि गांव के तालाब पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।