
ट्रेन से कटकर दी जान: यूपी के मिर्जापुर में युवक ने उठाया खाैफनाक कदम, मालगाड़ी चालक ने पुलिस को दी सूचना“
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
`
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर के राजगढ़ में ट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त हुई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह घरेलू कलह से परेशान रहता था।मिर्जापुर के राजगढ़ क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के सामने सोमवार की देर रात रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान दे दी। सुबह ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। राजगढ़ पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
मिर्जापुर के राजगढ़ में ट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त हुई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह घरेलू कलह से परेशान रहता था।
सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव निवासी रमेश मुसहर (38) मजदूरी करता था। सोमवार की रात को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घर के सभी सदस्य भोजन करने के बाद घर में सोए हुए थे। इसी दौरान रमेश परिजनों को बिना कुछ बताए घर निकल गया
मंगलवार की सुबह विशुनपुरा गांव के पास रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत शव देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मामले की जांच पड़ताल की
छानबीन में पता चला कि रात को ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने जान दे दी थी। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ट्रेन से कट आत्महत्या कर लिया है। मालगाड़ी के चालक ने रेलवे को ट्रेन के आगे कूदने की सूचना दी थी।