
मौसम ने ली करवट कराया ठंड का एहसास
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
-बेतहाशा हो रही बारिश आमजन के लिए बनी मुसीबत का सबब
बिजनौर। मौसम ने ऐसी करवट ली कि 2 दिन में ही सबको ऐसा ठंडा किया कि ए0 सी, कूलर तो दूर की बात, पंखे तक बंद करवा दिए। जनपद बिजनौर में लगातार हो रही बारिश ने भले ही गर्मी में राहत देने का काम किया हो लेकिन बेतहाशा हो रही बारिश धीरे धीरे लोगो के लिये मुसीबत का सबब बनने लगी है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश शुक्रवार को भी बादस्तूर जारी है पूरी रात से सुबह तक हो रही बारिश से नगर की गलियां और सड़के पानी से लबालब हो चली है ।बारिश का असर विधुत आपूर्ति पर पड़ने लगा है। रात से गायब हुई बिजली की सप्लाई से जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। दूसरी और जहां बारिश से किसानो की फसलों को फायदा हुआ है वही नुकसान का भी डर सता रहा है। लगातार हो रही बारिश से खेत खलिहानो में पानी लबालब भर गया है। यदि हवा चलती है तो ईख, चारा आदि फसल बिछ सकती है, जिसके चलते किसानो को नुकसान का डर भी सता रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते आवागन बंद हो गया है, जगह-जगह जलभराव की स्थीति बनी हुई है, जिसके चलते जॉब और दफ्तर जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वही युवाओं का कहना है कि बारिश ने नुमाइश में मोज मस्ती करने का मजा किरकिला कर दिया है, तो कुछ लोग अपने घर पर पूरी पकवान, चाय पकोडी़ का आनंद ले रहे है।