
दक्षिणी परिसर में सहायक अध्यापक के घर चोरी*
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा स्थित बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में बुधवार की देर रात सहायक अध्यापक के घर घुसे चोरों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके नकदी व समान चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर सहायक अध्यापक की सूचना पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। सहायक अध्यापक ने देहात कोतवाली में चोरी की तहरीर दीदक्षिणी परिसर की सहायक प्राध्यापक डा. अनुराधा ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। देर रात एक बजकर 45 मिनट पर घर के दूसरे कमरे से आवाज सुनाई दी। बाहर जाने का प्रयास किया तो कमरा बाहर से बंद था। बच्चो की सुरक्षा के लिए कमरा अंदर से बंद कर पति को सूचना दिया। इसके बाद 10 मिनट पर परिसर के सुरक्षाकर्मी आए। उन लोगों ने दरवाजा बाहर से खोला। बाहर आने पर देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। चोरी दोे हजार नकदी और घड़ी चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसी टीवी में रिकार्ड हो गई। सीसी टीवी में तीन चोर घर में घुसकर चोरी करते दिखाई दे रहे है। देहात कोतवाली के बरकछा में लूट के बाद चोरी करने वाले गैंग भी सक्रिय हो गए है। देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।