
बिजनौर में सिपाही ने खाकी को किया शर्मशार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
–राइफल के साथ लड़खड़ाते सिपाही का विडियो वायरल
—खुद होश नही आमजन की सुरक्षा केसे कर पाएंगे
—जजी चौक पर हाईप्रोफाइल ड्रामा
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर। शहर के मुख्य चौराहे पर राइफल लिए एक सिपाही को शराब के नशे में लड़खड़ाते देख काफी भीड़ जमा हो गई l सड़क पर गिरे नशे में टल्ली सिपाही को सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मी उठाता दिख रहा है l
शुक्रवार की दोपहर थाना बिजनौर कोतवाली शहर के जजी चौक पर नशे में टल्ली राइफल लिए हुए सिपाही को सड़क पर इधर उधर गिरता देख आसपास भीड़ जमा हो गई, वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बामुश्किल उठाकर एक साइड में बैठाया और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया l इसी बीच किसी ने शराबी सिपाही की हरकतों की विडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, वायरल वीडियो में सिपाही के पैरों में चप्पल और हाथों में रायफल साफ दिखाई दे रही है l वहां मौजूद आमजन का कहना था कि बिजनौर के सिपाही समाज की सुरक्षा ऐसे करेंगे , जिसे अपना ही होश नहीं है l