• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
स्वस्थ समाज बनाने में शैक्षिक संस्थाओं की भूमिका अहम*

स्वस्थ समाज बनाने में शैक्षिक संस्थाओं की भूमिका अहम*


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मिर्जापुर। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबी पीजी काॅलेज में बुधवार को विवाद रहित समाज के निर्माण में विद्यार्थियों और शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी हुई। इसमें मुख्य अतिथि जिला जज अरविंद मिश्र ने कहा कि छात्र और शैक्षणिक संस्थाएं दोनों ही स्वस्थ समाज के निर्माण में भूमिका निभा सकते हैं।मिर्जापुर। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबी पीजी काॅलेज में बुधवार को विवाद रहित समाज के निर्माण में विद्यार्थियों और शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी हुई। इसमें मुख्य अतिथि जिला जज अरविंद मिश्र ने कहा कि छात्र और शैक्षणिक संस्थाएं दोनों ही स्वस्थ समाज के निर्माण में भूमिका निभा सकते हैंउन्होंने कहा कि हम छात्रों में नैतिक मूल्य विकसित कर सामाजिक न्याय को बढ़ाने के साथ न्यायपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं। इससे अदालतों में मकदमों के भार में कमी आएगी। सीजेएम गरिमा सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को छात्रों को रचनात्मक रूप से विवादों का हल निकालने के तरीके सिखाने चाहिए।एसीजेएम पल्लवी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को युवाओं को सामाजिक असमानताओं को समझने और उनसे निपटने के लिए तैयार करना चाहिए। जेएम सोनिल अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को सामाजिक न्यायीई को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेजों में ऐसा वातावरण विकसित किया जा रहा है, जिससे सभी छात्रों के सांविधानिक और समावेशी हित सुरक्षित किए जा सकें। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. गौरी शंकर द्विवेदी और संचालन डाॅ. कुलदीप पांडेय ने किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .