
40 लाख रुपये से होगा तालाब का कायाकल्प
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
अनपरा। नगर के वार्ड नंबर 14 के आदर्श नगर क्षेत्र में दशकों से गंदगी से पटे तालाब का अब कायाकल्प होने जा रहा है। तालाब की सफाई के साथ सीढ़ी और पाथ वे बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से तालाब के सुंदरीकरण के लिए शासन ने 40 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। ठेकेदार ने काम शुरू करा दिया है।आदर्शनगर के शिव मंदिर के बगल में पांच दशक पुराना तालाब है। स्थानीय काश्तकारों को ग्राम समाज को जमीन तालाब लिए दी थी। तालाब का निर्माण जल संरक्षण और पूजा पाठ के लिए कराया गया था, लेकिन बढ़ती आबादी के साथ पोखरा सिकुड़ता गया और आसपास के लोगों ने तालाब को कूड़ा घर बना दिया। लोगों ने घरों की नालियों को तालाब की ओर निकाल दिया। अब तालाब से बदबू आती है। आदर्शनगर पूरे नगर का सबसे रिहायशी ईलाका माना जाता है। इसके बावजूद आज तक तालाब की सफाई और सुंदरीकरण के लिए कोई पहल नही की गई। हमेशा से यह उपेक्षा का शिकार होता चला आया। गांव से नगर बनने के बाद नगर पंचायत ने पोखरा के संरक्षण और सुंदरीकरण की पहल की और तालाब के सुंदरीकरण के लिए कार्य योजना बनाकर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत शासन को भेजी थी। शासन की ओर से सुंदरीकरण के लिए 40 लाख का धन स्वीकृत किया गया था। नगर पंचायत ने निविदा कराकर तालाब की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। नगर प्रशासन ने तालाब में कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध लबा दिया है। साथ ही तालाब की ओर जलनिकासी को बंद करने के लिए कहा है। कार्य शुरू होने से आसपास के लोग खुश है। लोगों का कहना है कि सफाई के साथ हम लोगों को टहलने के लिए जगह मिल जाएगा और हम लोगों को छठ पर्व के लिए दूर नही जाना होगा। लोगों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की है