• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

👉सहारनपुर खबर,,,,

*➡️इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने मय दल बल के साथ पकड़ा एटीएम कार्ड चोर*

*➡️गिरफ्तार एटीएम कार्ड चोर सासी के कब्जे मोके से 61 हजार रूपए नकद,10 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व अवैध असहला हुआ बरामद*

*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपराध करने वालों पर अपना तेज तर्रार शिकंजा कसने वाले एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए पकडा एटीएम कार्ड चोर,जिसके कब्जे मोके से भिन्न भिन्न बैंको के 10 एटीएम कार्ड,61 हजार रुपए नकद एवम देशी तमंचा व कारतूस किए बरामद।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल योगेन्द्र व कांस्टेबल कपिल के साथ चेकिंग पर थे,चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही एक एटीएम कार्ड चोर सचिन सासी पुत्र जगपाल सिंह सासी निवासी गांव झबीरन थाना बड़गांव एवम हाल निवासी आदर्श नगर कालोनी,नई बस्ती रूड़की हरिद्वार भाग खड़ा हुआ,जिसे पुलिस टीम‌ ने पीछा करते हुए कुछ ही दूरी से गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,कारतूस, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व 61 हजार रूपए नकद जो किसी व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से निकाले गये थे,बरामद किए।आपको बता दें,कि थाना मण्डी पुलिस के लिए इस एटीएम कार्ड चोर का पकड़ा जाना एक बड़ी उपलब्धि है।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .