• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थानाकोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा 16 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब दो लाख पचास हजार रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

थानाकोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा 16 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब दो लाख पचास हजार रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

जनपद मीरजापुर में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामदगी के क्रम में “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दृष्टिगत व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के संरक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा एवं साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर द्वारा गुमशुदा मोबाइल धारकों के गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतें सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइनदर्ज की जाती थी तथा गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों/सीईआईआर पोर्टल के आधार पर साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर पुलिस टीम द्वारा अप्रैल व मई माह में भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 16 मोबाइलो को दिल्ली, झारखण्ड, बिहार,मध्य-प्रदेश राज्यो व जनपद मीरजापुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया । बरामद मोबाईलों में मुख्यतः वन प्लस, सैमसंग, वीवो, रेडमी, आईक्यू, ओप्पो व रियलमी कम्पनी की मोबाइल है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है । बरामद मोबाइल को क्षेत्राधिकारी नगर के प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर की उपस्थिति में मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया । अपना खोया मोबाइल पाकर सभी मोबाइल धारक काफी सन्तुष्ठ व खुश दिखे ।

*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- *

1. अजीत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।

2.आरक्षी इरफान अंसारी साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।

➡मोबाइल फोन गायब होने की दशा में थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के उपरान्त CEIR पोर्टल पर शिकायत करें। साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें ।

*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 30 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना पड़री-02

थाना लालगंज-09

थाना हलिया-02

थाना जिगना-02

थाना सन्तनगर-02

थाना ड्रमण्डगंज-08

थाना चुनार-04

थाना जमालपुर-01


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .