News

गुलदार ने बछिया को बनाया निवाला
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
– ग्रामीणों में दहशत का माहौल
– वन विभाग ने लगाया पिंजरा
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
झालू। गोलबाग के जंगल में एक गुलदार ने एक व्यक्ति की पशुशाला में बछिया को निवाला बना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है।
झालू के मोहल्ला चौधरियान निवासी आजेंद्र ने अपना मकान गोलबाग के पास जंगल में बना रखा है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात्रि में आजेंद्र सिंह की पशुशाला में घुसकर गुलदार ने बछिया को निवाला बना दिया। रात्रि में बछिया के समीप गुलदार भी दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :