
साधु के वेश में आकर जालसाजों ने महिला से नकदी और जेवरात ठगे
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
क्षेत्र के गुलालझारिया गांव में साधु के वेश में आए जालसाजों ने आदिवासी महिला को भूत प्रेत ठीक करने का झांसा देकर जेवरात और 13 हजार रुपये ठग लिए। घटना के बाद ठग फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच में जुट गई हैगुलालझारिया गांव निवासी रामनेवाज की पत्नी ललिता देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी तीन वर्षीय बेटी चांदनी के साथ घर के बाहर बैठी थी। उसी वक्त साधु के वेश में तीन लोग पहुंचे।बेटी चांदनी का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। उसे देखकर ठगों ने भूत प्रेत की बाधा होने का दावा किया। घबराई महिला ने उनसे संकट से बचने का उपाय पूछा। ठगों ने महिला के हाथों में नकदी व गहनों को एक कागज में रखने की बात कही।
इसके बाद उसे पानी लेने के लिए अंदर भेज दिया। पानी लेकर लौटी तो तीनों ठग फरार हो गए थे। महिला के मुताबिक ठग उसकी 13 हजार रुपये नकदी, चांदी का लॉकेट, नथिया सब गायब था।
घटना की जानकारी परिजनों को दी तो ठगों की खोजबीन शुरू की। महिला के पति हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। तीन दिन पहले ही पति ने छोटे भाई को 17 हजार रुपये भेजे थे। यह रुपये सोमवार को ही महिला को मिले थे।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी तहरीर से मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।